अचलगढ़ दुर्ग की पूरी जानकारी | Achalgarh Fort in hindi

अचलगढ़ दुर्ग की ड्रोन से खिंची हुई फोटो | Achalgarh Fort image

नमस्कार दोस्तों आज हम राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित अचलगढ़ दुर्ग के इतिहास के बारे में विस्तार से जानेगे 

अचलगढ़ दुर्ग का इतिहास (History of Achalgarh Fort in hindi)

अचलगढ़ दुर्ग प्राचीन शिलालेखों और साहित्यिक ग्रंथों में आबू पर्वत को ‘अर्बदगिरि अथवा ‘अर्बुदाचल’ कहा को गया है ! इस अर्बुदगिरि पर स्थित पुराने अचलगढ़ दुर्ग का निर्माण परमार शासकों द्वारा करवाया गया ! सन् 1452 ई. में महाराणा कुंभा ने इस प्राचीन दुर्ग के भग्नावशेषों पर एक नए दुर्ग का निर्माण करवाया ! सिरोही जिले में स्थित आबू दुर्ग में आबू पर्वत के अधिष्ठाता देव अचलेश्वर महादेव’ का मंदिर है इसलिए इस दुर्ग को अचलगढ़ कहते हैं !

नामअचलगढ़ दुर्ग
निर्माणपरमार शासकों द्वारा
निर्माण कब हुआ1452 ईस्वी
दुर्ग स्थित
स्थानआबू, , जिला – सिरोही
राज्यराजस्थान ( भारत )
Achalgarh Fort in hindi

अचलगढ़ दुर्ग के प्रवेश – (Entrance of Achalgarh Fort) द्वारहनुमान पोल, गणेश पोल, चंपापोल, भैरवपोल  हैं अचलेश्वर’ परमार वंशीय शासकों के कुल देवता माने जाते हैं इस मंदिर में शिवलिंग न होकर केवल एक गड्ढ़ा है, ! जिसे ‘ब्रह्मखड्ढ़’ कहा जाता है ! इस स्थान पर शिव के पैर का अँगूठा प्रतीकात्मक रूप से विद्यमान हैं मंदिर के पास मंदाकिनी कुंड है ! इस कुंड के किनारे सिरोही के महाराव मानसिंह की छतरी है !

इसी मंदिर के प्रांगण में महमूद बेगड़ा द्वारा खण्डित शिवप्रिया पार्वती तथा उनके वाहन नंदी की प्रतिमाएँ विद्यमान है ! इतिहास के अनुसार महमूद बेगड़ा जब अचलेश्वर के नंदी सहित अन्य देव प्रतिमाओं को खंडित कर विशाल पर्वतीय घाटी से उतर रहा था (लौट रहा था) ! तब देवी प्रकोप हुआ मधुमक्खियों का एक बड़ा दल आक्रमणकारियों पर टूट पड़ा ! तथा उन्हें उनके दुष्कृत्य का मजा चखाया इस घटना की स्मृति में वह स्थान आज भी भंवराथल’ के नाम से प्रसिद्ध है !

अचलगढ़ दुर्ग के में आबू पर्वत पर महादेवजी का पुराना मंदिर (Achalgarh durg)

अचलगढ़ दुर्ग आबू के पास में स्थित आबू पर्वत के अधिष्ठाता देव अचलेश्वर महादेव का पुराना मंदिर है ! इस मंदिर में शिवलिंग नही है केवल एक गड्ढा (ब्रह्मखड्ढ) है यहाँ शिव के प्रतीक स्वरूप एक अँगूठा विद्यमान है ! मंदिर के पास स्थित मंदाकिनी कुण्ड से पूर्वी दिशा में परमार वंश के राज्य के संस्थापक परमार की पाषाण प्रतिमा भी विराजमान है ! 

दुर्ग में स्थित दर्शनीय स्थल (places of interest located in Achalgarh durg)

कुंभा के राजप्रसाद, उनकी ओखा रानी का महल, सिरोही के महाराव मानसिंह का स्मारक, अनाज के कोठे (अत्र भंडार), पानी के विशाल टांके, कपूर सागर सरोवर, सावन-भादो झील (‘सावनभादो महल डीग (भरतपुर) में, सावन-भादो नहर (कोटा), सावनभादो कडाईयाँ देशनोक करणी माता के मंदिर (बीकानेर) में हैं, अचलगढ़ दुर्ग में राणा कुंभा व उसके पुत्र ऊदा की मूर्तियाँ सावन भादवाँ भी आकर्षक हैं ! 

  • पार्श्वनाथ का जैन मंदिर अचलगढ़ दुर्ग

जिसे मांडू (मालवा) के सेठ ने बनवाया जिसका अणहिलवाड़ के राजा कुमारपाल सोलंकी ने इसका जीर्णोद्धार करवाया ! इस मंदिर के कलात्मक स्तंभों को अजमेर के प्राचीन मंदिरों के स्तंभों से सादृश्य बताया है ! 

सिरोही का इतिहास (History of Sirohi in hindi)

अचलगढ़ दुर्ग आबू देवड़ा के चौहान राजा रणमल के पुत्र महाराव शिवभान ने ! ‘सिरणवा’ नामक पहाड़ी के नीचे 1405ईस्वी के लगभग में एक शहर बसाया था ! राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी में स्थित यह भू-भाग है इसका प्राचीन नाम अर्बुददेश( अर्बुदांचल ) यानी आबू का क्षैत्र था ! सिरोही शब्द की उत्पत्ति सिरणवा से मानी गई है सिरणवा नाम के पर्वत श्रेणी के नीचे सिरोही बसने के कारण इसका नाम सिरोही पड़ा था  पुराने समय में सिरोही क्षेत्र ‘देवनागरी’ के नाम से जाना जाता था सिरोही का सबसे ऊँचा पर्वत ‘आबू पर्वत’ (Mount Abu) है ! इस पर्वत का सबसे ऊँचा शिखर ‘गुरुशिखर’ है

हिमालय और नीलगिरी पर्वतमाला के बीच के प्रदेश में इतनी ऊँचाई का कोई भी दूसरा कोई पहाड़ी शिखर नहीं है ! आबू के पश्चिम में नांदवणा नाम की पहाड़ियाँ भी हैं जो की नींबज की पहाड़ियाँ के नाम जानी जाती हैं ! यह सिरोही शहर महाराव शिवभाण के नाम से शिवपुरी कहलाया और यह अब एक दम खंडहर हो चुका है ! इसे पुरानी सिरोही के नाम से भी जाना जाता है महाराव शिवभाण के पश्चात उनके पुत्र सैंसमल ने 1425 ईस्वी में वैशाख सुदी दूज को वर्तमान का सिरोही नगर बसाया था ! इन्होंने चंद्रावती की जगह पर सिरोही को नई राजधानी के रूप में बनाया था ! इस सिटी में सबसे सुंदर निर्मित अचलगढ़ दुर्ग है जो देखने के लिए प्रसिद है !

FAQ’s

  1. अचलगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया ?

    परमार शासकों द्वारा करवाया गया

  2. Achalgarh durg कहा स्थित है ?

    Achalgarh durg आबू से 13 कि.मी. की दूरी पर राजस्थान राज्य के सिरोही जिले में स्थित है!

  3. अचलगढ़ चोटी की ऊंचाई कितनी है?

    अचलगढ़ दुर्ग की चोटी की लम्बाई 1431 मी. है!

  4. अचलगढ़ दुर्ग कौन से जिले में स्थित है?

    Achalgarh durg के सिरोही जिले में स्थित है

अधिक जानकारी –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top