रानी लक्ष्मी बाई का जीवन परिचय

रानी लक्ष्मी बाई का जन्म वाराणसी के अस्सी घाट में 19 नवंबर 1828 में हुआ था।

रानी लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम मणिकर्णिका था।

रानी लक्ष्मी बाई के पिता जी का नाम मोरोपंत तांबे था।

रानी लक्ष्मी बाई के माता जी का नाम भागीरथी बाई था।

सन् 1842 में इनका विवाह झांसी के राजा गंगाधर राव नेवालकर से कर दिया था।

सन 1857 में रानी लक्ष्मी बाई ने एक पुत्र को जन्म दिया था।

इन्होने 5 साल के बच्चे को गोद लिया तथा उनका नाम दामोदर राव रखा

21/11/1853 को राजा गंगाधर राव का निधन हो गया था।

मृत्यु :-17-18th जून 1858 कोटा की सराय, ग्वालियर, भारत

पूरी जानकारी के लिए नीचे दिये बटन पर क्लिक करे

Arrow