भगत सिंह को महात्मा गांधी ने फांसी से क्यों नहीं बचाया

भगत सिंह आदर्श क्रांतिकारी के तौर पर चर्चित हिंसक रास्ते पर चलकर आजादी पाने के समर्थक थे

23 मार्च 1921 के दिन भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा दे दी गई !

गाँधी जी - मुझे ऐसा तरीका चाहिए जिसमें खुद को न्योछावर करते हुए आप दूसरों को नुकसान ना पहुंचाएं !

फांसी के दिन सुबह गांधी जी ने जो भावपूर्ण चिट्ठी वॉइस राय को लिखी थी ! वह दबाव बनाने के लिए थी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी !

भगत सिंह की फांसी की सजा माफ करने के लिए गांधीजी ने वायसराय पर पूरी तरह दबाव बनाया हो !

हकीकत में भगत सिंह को असेंबली सभा में बम फेंकने के लिए नहीं ! बल्कि सांडर्स की हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी !

अधिक जानकारी के लिए निचे दिये बटन पर क्लिक करे

Arrow