आगरा के किले से जुड़े रोचक व् आश्चर्यजनक तथ्य

आगरा किले को आगरा के लाल किले के नाम से भी जाना जाता है. आगरा के ताजमहल से मात्र 1.5 किलोमीटर की दुरी पर मुग़ल काल बनाया गया

यह किला आगरा की खूबसूरती में चार - चाँद लगा रहा है. यूं तो आगरा का प्रसिद्ध ताजमहल विश्व भर में प्रसिद्ध है. 

लेकिन साथ ही साथ आगरा का किला भी सैलानियों में कुछ कम प्रसिद्ध नहीं है.यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल आगरा किले को देखने के लिए विश्व के कोने कोने से पर्यटक आते हैं. 

आगरा किले को बादलगढ़ के नाम से भी जाना जाता है. क्युकि यह किला सबसे पहले  हिन्दू-सिकरवार राजपूत किंग राजा बादल सिंह के पास था.

समय-समय पर हुए कई युद्धों में इस किले के स्वामी बदलते रहे. यह किला गजनवी, लोदी वंश, मुगल वंश आदि के शासन का गवाह बना. 

इतिहासकारों के अनुसार अकबर के समय में यह किला जर्जर अवस्था में था. लेकिन अकबर ने इस किले के महत्व को समझा और अकबर द्वारा यह किला दोबारा बनवाया गया. 

इस किले को बनाने में लगभग 4000 कुशल कारीगरों का अहम् योगदान रहा था. किले का बाहरी बाग़ लाल पथरो और अंदर का भाग ईंटो से बनाया गया था. 

आपको जानकर आश्चर्य होगा इस किले को दोबारा बनने में लगभग 8 साल का समय लगा तथा इसका निर्माण कार्य 1573 में पूरा हुआ था.